गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

पीएम के हिमाचल दौरे को चुनावी 'हथकंडा' बताया

पीएम के हिमाचल दौरे को चुनावी 'हथकंडा' बताया

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे को महज चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव में आसन्न हार से बहुत डरी हुई है। राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बयान में कहा, भाजपा की उलटी गिनती उपचुनाव में पराजय के साथ शुरू हो गई। पिछले साल 30 अक्टूबर को राज्य में हुए उपचुनाव में भाजपा को मंडी संसदीय सीट और तीन विधानसभा सीट – फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई में कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था।

मोदी की ऊना और चंबा की यात्रा को चुनावी हथकंडा करार देते हुए सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री को जल्दबाजी में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए ला रहे हैं, क्योंकि वह और भाजपा विधानसभा चुनाव में आसन्न हार से बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनसभाएं करने में सत्ता और लोगों के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। सिंह ने दावा किया, राज्य के आर्थिक दिवालियेपन के कगार पर पहुंचने से सबकुछ ठप हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...