नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
संदीप मिश्र
बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सजगता बरत रही रेलवे पुलिस ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से विशेष सतर्कता बरतते हुए आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया है। रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी रेलगाड़ियों को गंभीरता के साथ चेक किया गया और पूरी तसल्ली के बाद उन्हें आगे के लिए भेजा गया। बृहस्पतिवार को रेलवे पुलिस द्वारा अन्य पुलिस बल के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन पर आकर रुकी दिल्ली से कोटद्वार जा रही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं अमृतसर से चलकर हावड़ा जा रही अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की गंभीरता के साथ चेकिंग की गई।
इसके अलावा रेलवे परिसर तथा प्लेटफार्म एवं यात्री प्रतीक्षालय की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ उनके सामान की भी तलाशी ली गई। अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के नहीं मिलने पर रेलवे पुलिस ने राहत की सांस ली है। चेकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा, जीआरपी प्रभारी सुभाष तोमर, आरपीएफ कार्यवाहक प्रभारी सुरेंद्र कुमार, सिविल पुलिस के सराय चौकी प्रभारी तथा बिजनौर से आई एंटी सबोटाज टीम मुख्य रूप से शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.