धामा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया
खेलों मे भी युवाओं का भविष्य उज्जवल: मनोज धामा
अश्वनी उपाध्याय
लोनी/गाजियाबाद। खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट जीत कुनेडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ परचम लहराया। यह प्रतियोगिता दो दिन पहले को छाया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 23 वैशाली गाजियाबाद में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में लोनी के सात स्कूल से लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया और फर्स्ट ट्रॉफी अपने नाम की वापस लौटने पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
वही, अवसर पर मनोज धामा ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनकी हौसलाअफजाई की तथा कड़ी मेहनत करने व संयम रखने की सलाह दी तथा विपरीत परिस्थितियों मे किस प्रकार धैर्य रखकर जीत हासिल की जाए, इसका पाठ पढाया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष से मेडल पहनकर खिले बच्चों के चेहरे। इस अवसर पर कोच प्रवेश अग्रवाल, पितांजलि मिश्रा, मुस्कान शर्मा, शिवम उप्रेती, शिवा, अभिषेक, काजल, आर्यन, सोनी कश्यप, भावेश शर्मा,सोनम, स्नेहा ,राजू, हाजरा सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.