देश की सबसे भ्रष्ट 'कर्नाटक' की सरकार: राहुल
अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/बेंगलुरू/पांडव पुरा। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। गांधी ने यहां यात्रा के 26 वें दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में हिंदुस्तान की शायद सबसे भ्रष्ट सरकार है।ये हर चीज में 40 प्रतिशत कमीशन लेती है। किसानों से, मजदूरों से, छोटे व्यापारियों से, छोटा कारोबार करने वालों से 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली सरकार है। उन्होंने कहा,“कर्नाटक के कॉन्ट्रैक्टर्स ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी और कहा कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन का राज चल रहा है, प्रधानमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की।”
गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है। यह यात्रा उसके विरुद्ध है। ये यात्रा हिंदुस्तान, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ़ है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य़, ये पूरे हिंदुस्तान में इन मुद्दों के लिए लड़ना है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3,500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यात्रा है। इसमें आम जनता का सहयोग मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.