मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन, अवैतनिक सेवाएं
दिल्ली सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने डर्बिक योगभ्यास की कार्यशाला के प्रमाण-पत्र अपने करकमलो से वितरित किए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने कनॉट प्लेस के पास नई दिल्ली में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें देश के मशहूर चिकित्स्कों ने अवैतनिक सेवाएं दीं, जिन में सफ़दरजंग अस्पताल के यूनानी डिपार्टमेंट के भूतपूर्व हेड डाक्टर सय्यद अहमद खां, दिल्ली सरकार के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर हबीबुल्ला, डाक्टर अंकिता सभरवाल, डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी, डाक्टर ऐजाज़ अहमद ऐजाज़ी, डाक्टर अरशद ग़यास, हाकिम अताउर रेहमान अजमली, डॉ. फहीम मलिक राष्ट्रीय (अध्यक्ष डीपीएमटी) इत्यादि बहुत अच्छी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। मुफ्त परामर्श दिया एवं दवाएं भी मुफ़्त दीं और पेरामेडिकल योगाभ्यास सिखाने के लिए जुवेरिया और कौसर जी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, डाक्टर सय्यद अहमद खां, अंतर्राष्ट्रीय योगा विशेषज्ञ डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी, हकीम अताउर रेहमान अजमलि के साथ वरिष्ट चकित्स्कों ने इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक ऑफ आयुष पैरामेडिक्स नई दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वधान में आयोजित डर्बिक योगभ्यास की कार्यशाला (पैरामेडिकल साइको-फिजियो-थेराप्यूटिक तिब्बी वारज़िश) के प्रमाण-पत्र अपने करकमलो से प्रतिभाभियों को वितरित किए, उन्हें व अन्य को सम्मानित किया और कैम्प के सफल आयोजन पर बधाई दी। योगभ्यास-तिब्बी वर्ज़िशों की कार्यशाला का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि से हासिल करने वालों में कौसर, शाज़ान, अफशीन, अखिलेश यादव, राक़िब अली, सादिक और नईम रज़ा साहब भी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.