रविवार, 2 अक्टूबर 2022

बिना हिजाब के खाना खाते हुए महिला गिरफ्तार 

बिना हिजाब के खाना खाते हुए महिला गिरफ्तार 

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। ईरान की एक महिला डोन्या राड के परिवार के मुताबिक, रेस्टोरेंट में बिना हिजाब के खाना खाते हुए डोन्या की तस्वीर सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसकी बहन ने कहा कि अधिकारियों ने डोन्या को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले ईरान में हिजाब को लेकर हिरासत में ली गई एक महिला की मौत हुई थी। ईरान के सुरक्षा बलों ने बगैर हिजाब के रेस्त्रां जैसे सार्वजनिक स्थान में नाश्ता करती एक महिला डोन्या राड को गिरफ्तार किया है। डोन्या की यह गिरफ्तारी उनकी फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें वह एक अन्य महिला के साथ परंपरागत ईरानी रेस्त्रां में नाश्ता कर रही हैं।

बताते हैं कि यह फोटो बुधवार को पहली बार सामने आई, जहां वह पुरुष प्रधान कैफे में बगैर हिजाब के नाश्ता कर रही थीं। डोन्या की बहन के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसी ने उनकी बहन से संपर्क किया और अपनी हरकत पर स्पष्टीकरण देने को कहा। कुछ घंटों तक डोन्या का कुछ पता नहीं चला फिर एक बेहद संक्षिप्त कॉल में डोन्या ने बताया कि उसे इवन जेल के वार्ड 209 में रखा गया है। तेहरान की इवन जेल कैदियों के साथ क्रूरता के लिए कुख्यात है। यहां अमूमन ईरान के राजनीतिक विरोधियों को रखा जाता है। इसका प्रबंधन ईरान के खुफिया मंत्रालय के अधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...