विदेशी निवेश व रोजगार के नाम पर गुमराह: चौटाला
राणा ओबरॉय
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार विदेशी निवेश और रोजगार के नाम पर गुमराह कर रही है। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दुबई भा गई है, इसलिए विदेशी निवेश के बहाने दो-दो रोज के अंतराल पर वहां जा रहे हैं। जिस ग्लोबल सिटी और मारूति प्लांट के नाम पर युवाओं को नौकरी की बात कर रहे हैं, उसके बनने में अभी लंबा समय लगेगा।
चौटाला गुरुवार को यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस दौरान कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के जजपा के मग्घर सिंह, संदीप सिंह सुरतिया, श्याम सुंदर ठकराल करीब 12 पार्टी पदाधिकारियों सहित लगभग दो सौ लोगों ने जजपा छोड़ इनेलो का दामन थामा। श्री चौटाला ने सभी को पार्टी की पट्टिकाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। जजपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। श्री चौटाला ने आदमपुर उप-चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य दलों की तरह वह पैराशूटर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।
इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक आज हिसार में बुलाई गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदमपुर विस क्षेत्र का तीन दिन तक भ्रमण कर आमजन से उम्मीदवार के नाम की रायसुमारी की जाएगी। इसके बाद रिर्पोट आगामी 10 अक्टूबर तक पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को सौंपी जाएगी जिसके बाद पार्टी की ओर से अपना मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर की जनता को ठगा है और वे लगातार अपने बेटे को राजनीति में सफल बनाने के लिए राजनीतिक शुचिता का दोहन कर रहे हैं। ज्ञर बिश्नोई लोकसभा चुनाव में भी विफल साबित हो चुके हैं।
इस अवसर पर उनके साथ इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, इनेलो नेता विनोद बेनीवाल, विनोद दड़बी व पार्टी प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे। एक सवाल के जबाव में चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में जंगल सफारी बनाने की पक्षधर है। इनेलो शासन के चलते इसको लेकर काम किया गया, मगर भाजपा ने एतराज जताया था।मानेसर में किसानों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को दबाने का काम करती है और उसने अभी तक वर्षा प्रभावित किसानों की फसलों की न तो विशेष गिरदावरी करवाई और न ही कोई मुआवजा दिया। जजपा को ठगों का गिरोह बताते हुए इनेलो नेता चौटाला ने कहा कि कोई भी ईमानदार व्यक्ति वहां कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जजपा विकास और नौकरी के मामले में आमजन को हमेशा गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.