रविवार, 23 अक्तूबर 2022

खेल: श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से मात दी

खेल: श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से मात दी

मोमीन मलिक 

कोलंबो/डबलिन/होबार्ट। श्रीलंका ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुसल मेंडिस (68 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत आयरलैंड को टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में रविवार को नौ विकेट से मात दी। आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 129 रन का लक्ष्य दिया, जिसे श्रीलंका ने 15 ओवर में ही हासिल कर लिया। आयरलैंड के लिये हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग ने भी 34 रन का योगदान दिया लेकिन श्रीलंका ने इनके अलावा आयरलैंड के किसी बल्लेबाज को लय हासिल नहीं करने दी। 

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे मेंडिस और धनन्जय डी सिल्वा ने पहले विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में डाल दिया। डी सिल्वा 25 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 31 रन बनाकर आउट हो गये, जिसके बाद मेंडिस ने चरिता असलंका के साथ 70 रन जोड़कर श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचाया। असलंका ने 22 गेंदों पर दो चौके लगाकर 31 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 43 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 68 रन की पारी खेली। श्रीलंका को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नामीबिया के हाथों हार मिली थी लेकिन उसके बाद एशियाई चैंपियन ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं।

इससे पहले, स्टर्लिंग ने शुरुआती झटकों के बाद आयरलैंड की पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज़ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन डी सिल्वा ने फिरकी में फंसाकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टेक्टर ने आयरलैंड की पारी को संबल दिया, हालांकि श्रीलंका ने लगातार विकेट निकालते हुए रनगति को काबू में रखा। टेक्टर ने अपनी 42 गेंदों की जुझारू पारी में दो चौके और एक छक्का लगाकर 45 रन बनाये जबकि उनका संघर्ष बिनुरा फर्नांडिस ने समाप्त किया। इन दोनों के अलावा आयरलैंड का कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के कारण आयरलैंड आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर सिर्फ 28 रन बना सकी। वानिंदू हसरंगा और महीष तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिये जबकि बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका करुणारत्ने और डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

धनंजया डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, अशीन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...