बकरीद में बचेंगे, मोहर्रम में नाचेंगे: खड़गे
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान खड़गे से सवाल पूछा गया कि इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है… बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो…मुझे अध्यक्ष तो बनने दो…उसके बाद देखेंगे। आप भी सुनिए उन्होंने इस सवाल का जवाब किस अंदाज में दिया।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए उनकी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और ये उनके अकेले का नहीं, पूरी कांग्रेस का चुनाव है। यहां अपने प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव उनके अकेले का नहीं पूरी कांग्रेस का चुनाव है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार वे इस राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के प्रत्याशी हैं।
उन्होंने कहा कि उनका कोई राजनैतिक एजेंडा नहीं है, उदयपुर में संपन्न पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान जो निर्णय हुये, उन्हीं को आगे बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों के खिलाफ मौजूदा सरकारों द्वारा जिस तरह झूठे प्रकरण बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है, उनके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक सशक्त संघर्ष करना उनका एजेंडा होगा। श्री खड़गे ने कहा कि उन्हें अपनी लंबी राजनैतिक यात्रा में पूरे गांधी परिवार का स्नेह और विश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं है, कांग्रेस एक परिवार है, जिसमें सभी को बात रखने का अधिकार है।
खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को लूट रही है। उन्होंने अपने वक्तव्य के समर्थन में मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक चरित्र के खिलाफ न केवल सीधा संघर्ष करेगी, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं की गिरती साख को भी पुर्नस्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीढ़ियों के अंतर को समाप्त करते हुए पार्टी में 50 फीसदी उन कार्यकर्ताओं का चयन होगा, जो 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के होकर विभिन्न वर्ग और जाति समुदाय के होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.