शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

7 अधिकारियों को 'कारण बताओ' नोटिस: डीएम 

7 अधिकारियों को 'कारण बताओ' नोटिस: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कैराना तहसील में पहुंची जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले 7 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम ने फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। शनिवार को कैराना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लेते हुए सचिव विकास प्राधिकरण, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली द्वारा तहसील दिवस में स्वयं उपस्थित न होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के समक्ष 41 शिकायतें आई, जिनमें से मात्र 4 शिकायत का निस्तारण मौके पर हो सका। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक, उपायुक्त स्वतरू रोजगार शलैन व्यास, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, उपकृषि निदेशक शिवकुमार केसरी उपस्थित रहे। इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ शंभूनाथ तिवारी अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...