एनसीबी: 60 किलोग्राम मेफ्रेडोन जब्त, 6 अरेस्ट
कविता गर्ग
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र-गुजरात में सक्रिय एक प्रमुख अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही 60 किलोग्राम उच्च ग्रेड मेफ्रेडोन जब्त किया है, और एक पूर्व पायलट सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर अमित घवटे ने बताया कि, आरोपियों में ड्रग सिंडिकेट का सरगना और एयर इंडिया का पूर्व पायलट भी है। घवाटे ने कहा कि गुजरात के जामनगर में नौसेना के खुफिया ब्यूरो ने कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों पर गुप्त सूचना दी थी। एनसीबी ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर उनकी गतिविधियों पर अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए इनपुट का पालन किया। यह पता चला कि दवा की एक बड़ी खेप गुजरात से महाराष्ट्र में तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद अधिकारियों ने ऑपरेशन की योजना बनाई। नशीले पदार्थों के रैकेट में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई।
एनसीबी ने 3 अक्टूबर को जामनगर से 10 किलो मेफ्रेडोन जब्त की और 4 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की बात करें तो, जामनगर के भास्कर वी., पूर्व पायलट एस.जी. महीदा, एस.एम. चौधरी और पी.डी. मुथु, सभी की गिरफ्तारी मुंबई से हुई।
घावटे ने कहा, उनसे पूछताछ में प्रमुख ड्रग लिंकेज और अन्य तस्करों का पता चला और एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई में तीन दिनों में विभिन्न स्थानों पर ट्रैक किया और किंगपिन एम.आई. अली और उसेके सहयोगी एम.एफ. चिस्टी को गुरुवार को 50 किलो मेफ्रेडोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी मुंबई के प्रमुख ने कहा कि महीदा ने टेक्सास और लिथुआनिया से उड़ान प्रशिक्षण लिया था और 2016-2018 के बीच एयर इंडिया के साथ काम किया था, जबकि मुथु का 2001 में डीआरआई द्वारा 350 किलोग्राम मैंड्रैक्स तस्करी मामले में गिरफ्तारी का एक पूर्व रिकॉर्ड है, जिसमें वह वर्तमान में जमानत पर है।
घ्वाटे के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र से जब्त किए गए मेफ्रेडोन समान गुणवत्ता के हैं और मुंबई पुलिस द्वारा किए गए पिछले जब्ती अभियानों से जुड़े हैं। मेफ्रेडोन एक मादक पदार्थ है, जिसे 'म्याऊ म्याऊ' या एम-कैट के रूप में भी जाना जाता है और इसे एक न्यू साइकोएक्टिव पदार्थ के रूप में वगीर्कृत किया जाता है। यह नशीला पदार्थ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.