शामली: छात्रा ने 23 सेकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाएं
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट विद्यालय सिंभालका एवं कसेरवा कलां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षिकाओं को बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। बच्चों को ड्रेस में आने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही कमियां मिलने शिक्षिकाओं को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत भी दी। निरीक्षण के दौरान कक्षा सात की छात्रा ने डीएम को 23 सेकेंड में प्रदेश के सभी जिलों के नाम सुना दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की कक्षाओं में जाकर संवाद भी किया। बच्चों के लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी शैक्षिक स्तर की जांच की गई। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया एवं बच्चों से वर्तमान में चल रहे अल्फा पेडागोजी और निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सिखाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को भी परखा गया। निरीक्षण के दौरान बीएसए राहुल मिश्र एवं एसआरजी प्रवीण कुमार शर्मा भी मौजूद रहे रहे।कंपोजिट विद्यालय सिंभालका में कक्षा सात की छात्रा तमन्ना द्वारा डीएम को मात्र 23 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के नाम सुनाए गए। वहीं छात्र अश्वद द्वारा जिलाधिकारी को सभी राज्यों के नाम सुनाए गए। डीएम द्वारा दोनों बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.