सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

यूपी की 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव, ऐलान किया

यूपी की 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव, ऐलान किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से उत्तर-प्रदेश की 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया गया है। इस सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर विधानसभा का उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 3 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पक्ष में इलाके के मतदाता अपने-अपने वोट डालेंगे। 6 नवंबर को मतदान के दौरान डाले गए वोटों की गिनती करते हुए इसका परिणाम भी डिक्लेअर कर दिया जाएगा।

गोला गोकर्णनाथ सीट के विधायक अरविंद गिरी का पिछले दिनों निधन हो जाने की वजह से यह सीट खाली हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के कब्जे वाली इस विधानसभा सीट को जीतने के लिए निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी अब एक बार फिर से पूरा जोर लगाएगी। उधर विपक्ष भी इस विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सरकार को लपेटे में लेने के हर संभव प्रयास करेगा। हालाकि तमाम प्रयासों के बावजूद विपक्ष द्वारा इस सीट को जीत लेने के बाद भी प्रदेश सरकार पर कोई प्रभाव नही पडेगा। लेकिन विपक्ष भाजपा और सरकार को घेरने का इस बहाने एक मौका जरूर तलाश कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...