घर में घुसने करने की कोशिश, फायरिंग में 1 की मौंत
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाजियाबाद में अब लोगों ने खुद हथियार उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में सुबह करीब 4:30 बजे बदमाशों ने एक घर में घुसने करने की कोशिश की। मकान मालिक ने आहट सुनकर बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश की मौंत हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके के जावली रोड में योगेंद्र मावी रहते हैं जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास इनके परिजनों का कहना है कि आधा दर्जन बदमाश बांस के जरिए घर में घुस गए। आहट होने पर योगेंद्र जग गया और उसने से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर बाकी बदमाश भाग गए। लेकिन एक बदमाश को गोली लग गई, जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में लगातार लूट डकैती हत्या जैसी वारदात से बढ़ रही है, जिसके बाद अब लोगों ने खुद ही हथियार उठा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.