गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

44 बिलियन डॉलर वाले डील को क्लोज करने में जुटे

44 बिलियन डॉलर वाले डील को क्लोज करने में जुटे

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया। एलन मस्क का एक वीडियो इन दिनों बहुत वारयरल हो रहा है। जिसमें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्वीटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे हैं, वो भी बेहद अनोखे अंदाज में। हालांकि ये विडियो मस्क ने खुद ही अपना ये वीडियो ट्वीट किया है। एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्वीटर खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने इस डील को होल्ड कर दिया था। अब एक बार फिर से वह 44 बिलियन डॉलर वाले इस डील को क्लोज करने में जुटे हैं।

इस सिलसिले में वह बीते दिन ट्वीटर के हेडक्वार्टर पहुंचे। वह अपने हाथों में सिंक लेकर हेडक्वार्टर में इंट्री किए। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।अरबपति एलन मस्क ने ट्वीटर के हेडक्वाटर में पहुंचने का ये वीडियो अपने ट्वीट पर शेयर किया है, जिसमें वह हाथों में सिंक उठाकर आफिस में इ्रट्री करते दिखाई दे रहे हैं। 

Elon Musk का ट्वीटर बायो
एलन मस्क ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल के बायो में ‘Chief Twit’ लिखा है । इनडायरेक्टली तौर उन्होंने इस बात का संकेत दे दिया है कि ट‌्वीटर के अगले बॉस वही होने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...