शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

सरकारी स्कूल में 100 से अधिक छात्रों को उल्टी लगी

सरकारी स्कूल में 100 से अधिक छात्रों को उल्टी लगी

इकबाल अंसारी

कृष्णागिरी। कृष्णागिरी में एक सरकारी स्कूल में 100 से अधिक छात्रों को उल्टी और बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी कारणों का पता लगाने में जुटे हैं, जबकि माना जा रहा है कि जहरीली हवा के रिसाव के कारण ऐसा होना संभव है। दरअसल, मामला कृष्णागिरि जिले के होसुर के पास एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय का है। जहां शुक्रवार को कक्षा 6 और 7 के छात्र-छात्राएं उल्टी करते हुए बेहोश हो गए। छात्रों की हालत के बारे में सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्कूल के प्रिंसिपल ने एम्बुलेंस को फोन किया और सभी छात्रों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है और आवश्यक चिकित्सा सहायता देने के लिए स्कूल में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है।

उधर, सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्कूल में पहुंचे, जो घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों को फिलहाल हवा में जहरीली गैसों का संदेह है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव तो नहीं हुआ या आसपास के उद्योग से कोई जहरीली गैस तो नहीं आई, जिसमें स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने सांस ली और उनकी ऐसी हालत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...