मंगलवार, 20 सितंबर 2022

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पूरी तरह फिल्मी अंदाज में सोशल मीडिया पर हाय हेलो के माध्यम से एक महिला ने 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के 39 दिन बाद घर में रखी 200000 रूपये की नकदी और 2500000 रुपए के जेवरात लेकर रातों-रात गायब हो गई। पीड़ित पति ने महिला और उसके कथित पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रयागराज जनपद के एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके कथित पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि तकरीबन 5 महीने पहले दिल्ली के शाहदरा के थाना जाफराबाद की रहने वाली एक महिला रजनी शर्मा ने उसके मोबाइल पर हाय का मैसेज किया था। प्रत्युत्तर में जब मैंने उससे पूछा कि आप कौन हैं, तो इसके बाद बातों का सिलसिला चल निकला और तकरीबन एक महीने बाद शातिर दिमाग महिला ने उसे बताया कि वह पूरी तरह बेसहारा है और उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। दोस्ती की बात पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दोस्ती करने की हां भी भर ली। इसके बाद प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों मथुरा, वृंदावन, सालासर और खाटू श्याम समेत दर्जनों स्थानों पर घूमने के लिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...