सोमवार, 5 सितंबर 2022

काबुल: रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ 

काबुल: रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ 

अखिलेश पांडेय 

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को फिर धमाका हुआ है। काबुल में रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाके की जानकारी मिली है। सोमवार को काबुल के दारूल अमन रोड पर रूस के दूतावास के पास बड़ा धमाका हुआ। काबुल में महज 72 घंटे में दूसरा ब्लास्ट है, जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।इसके अलावा अनेक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो रूसी राजनयिकों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।

इससे पहले शनिवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक स्कूल में हुए धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई थी और 3 घायल हो गए थे। वहीं शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान के शहर हेरात की गुजरगाह मस्जिद में आत्मघाती धमाका हुआ था। इस धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी सहित 18 लोगों की मौत हुई और 23 लोग घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...