रविवार, 18 सितंबर 2022

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

गौतम भट्ट 

हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक बार फिर एक्टिव मोड में है। एनआईए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है, जो मामले का मुख्य आरोपी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की है। एजेंसी की टीम पीएफआई मामले के मुख्य आरोपी शादुल्ला को केंद्र पर रखते हुए कई पीएफआई नेताओं के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी कर रही है। एजेंसी ने निजामाबाद के एपीएचबी कॉलोनी इलाके में स्थित ​​शाहिद के आवास पर छापेमारी करने के साथ उन्हें 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दिया है।

बता दें कि एनआईए ने 26 अगस्त को पीएफआई से जुड़े एक मामले में एफआईआर दर्ज किया था। इसमें निजामाबाद के ऑटोनगर निवासी अब्दुल खादर का नाम पहले स्थान पर बताया जा रहा है, जिन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी। खादर पर पीएफआई के सदस्यों की भर्ती के साथ आतंकवादी घटनाओं के प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित करने का आरोप है। इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...