गुरुवार, 22 सितंबर 2022

कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मारी

कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मारी

नीरज जैन 

झांसी। जनपद के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में गुरूवार को स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो में कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर हुई इस दुघर्टना में लगभग सात बच्चे घायल हो गये। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पतला में भर्ती कराया।पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो में भी कई सुरक्षा खामियां सामने आयीं हैं।

ऑटो में न तो सुरक्षा जालियां लगीं थीं और न ही उपचार के लिए सेफ्टी बॉक्स रखा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह ही आज सुबह भी यह ऑटो चालक बच्चों को भरकर कैथेड्रल स्कूल की ओर जा रहा था जैसे ही ऑटो पहूंज नहर से आवास विकास चौराहे पर पहुंची तो सीपरी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चों के साथ ऑटो चालक भी जख्मी हुआ। ऑटो चालक रवि शर्मा ने बताया कि तेज गति कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...