मां के नहीं छुए पैर, लाखों माताओं ने दी शुभकामनाए
अकाशुं उपाध्याय
भोपाल/श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल के मॉडल स्कूल ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों शिवपुरी, मण्डला, शहडोल और तामिया का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने चीता मित्रों से चर्चा की। समूह की महिलाओं को सहायता राशि सौंपी। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर मां के चरण छूकर आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन मां के पास नहीं जाकर मप्र के आदिवासियों के पास आया हूं। लाखों माताएं मुझे आज आशीर्वाद दे रही हैं। यह दृश्य जब मेरी मां देखेगी, तो उनको जरूर संतोष होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए देश की माताएं, बहनें, बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं। शक्ति का स्रोत हैं, मेरी प्रेरणा हैं। आज ये चीते आपके सुपुर्द इसलिए किए हैं कि आप पर हमारा भरोसा है। आप मुसीबत झेलेंगे, लेकिन चीतों पर मुसीबत नहीं आने देंगे। ये मेरा विश्वास है। इसी कारण आप सभी को 8 चीतों की जिम्मेदारी दे रहा हूं। इस देश के लोगों ने कभी मेरे भरोसे को तोड़ा नहीं। मध्यप्रदेश के लोगों ने कभी मेरे भरोसे पर आंच नहीं आने दी। मप्र में शिवराज की सरकार उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.