शनिवार, 17 सितंबर 2022

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

इकबाल अंसारी

ग्वालियर। चंबल-अंचल में चीतो की फुर्तीली दौड़ के बाद अब टाइगर भी दहाड़ मारेंगे। 17 सितंबर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर श्योपुर जिले के कूनो सेंचुरी में चीतों की भारत में वापसी हुई है, तो अब बहुत जल्द ही शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी।

यह बड़ा बयान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है। टाइगर लाने को लेकर उन्होंने कहा है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज किए जा सकते हैं। टाइगर लाने की मेरी सोच है और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से इस विषय को लेकर चर्चा भी हुई है। रणथंबोर में टाइगर है, कूनो पालपुर में चीता होगा। आगे पन्ना सेंचुरी है, उन्होंने कहा कि अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज करने की वह कोशिश करेंगे।

यह पूरी पट्टी रणथंबोर, फिर कूनो पालपुर, फिर माधव नेशनल पार्क शिवपुरी, फिर पन्ना सेंचुरी के जरिए पूरा सर्किट तैयार होगा। राजस्थान के कोने से पन्ना तक वन्य प्राणियों का एक विशेष सर्किट होगा, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...