रविवार, 18 सितंबर 2022

सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए कई ट्रेनों के डिब्बों को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया है। और इस पर ऐलान कर दिया है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ने देखा कि यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जिस कारण से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में इजाफा देखा गया है। इससे ट्रेनों के डिब्बे में अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल जाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ रेलवे जिन डिब्बों के बारे में घोषणा की है। वह बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन भी शामिल हैं।आपको बता दें कि बीकानेर से दादर तक जाने वाली गाड़ी नंबर- 14707 बीकानेर-दादर ट्रेन में 17 से 18 सितंबर से द्वितीय शयनयान लिस्ट के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार दादर से बीकानेर जाे वाली गांडी 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 18 से 19 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान के लिस्ट के डिब्बे की टेम्प्परी रुप से बढ़ोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन

इसके साथ उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन- 20474,इस गांडी में 17 से 20 सितंबर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की टेमंपरेरी रुप से बढाया गया है। इसकी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलने वाली ट्रेन-20473, 19 सितंबर से 22 सितंबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

जम्मू तवी-बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन

जम्मू तवी से बाड़मेर तक जाने वाली ट्रेन-14662, जिसमें 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसी प्रकार बाड़मेर से जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेन- 14661 जिसमें 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी से खजुराहो तक जाने वाली ट्रेन – 19666, जिसमें 17 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसके साथ खजुराहो से उदयपुर सिटी तक जाने वाली ट्रेन – 19665, 19 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...