मंगलवार, 20 सितंबर 2022

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला 

संदीप मिश्र 

रामपुर। पुलिस की ओर से लिये गये एक्शन के तहत जब पूर्व मंत्री आजम खान की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर जब हथौडा चलना शुरू हुआ, तो दीवारों के साथ साथ लिफ्ट की साफ्ट ने ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही बेहद कीमती किताबें उगलनी शुरू कर दी। यह किताबें पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की यूनिवर्सिटी कैंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई थी। मंगलवार को पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की ओर से स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस की ओर से जारी एक्शन के अंतर्गत पुलिस रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेशकीमती किताबें बरामद की गई है।

ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही इन किताबों के संबंध में वर्ष 2019 के दौरान एफ आई आर दर्ज की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों अनवर एवं सालिम की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेहद बेशकीमती किताबें बरामद हुई है। रामपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन के इशारे पर यह किताबें चुराई गई थी और उन्हीं की शह के मुताबिक इन किताबों को इन स्थानों पर छिपाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...