सैफी ने पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मंगलवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह सांगवान के निर्देशानुसार एक मीटिंग पलहैङा चौक मोदीपुरम मेरठ में हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष दौराला तौसीफ सैफी ने अपनी पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई, जिसमें इरफान अहमद को जिला महासचिव मेरठ, तौसीफ सैफी जिला उप महासचिव मेरठ. निसार अहमद कासिम खान आदि किसानों को किसान यूनियन के सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर किसान यूनियन के नियम पदाधिकारी मौजूद रहे, सोमवीर सिंह गुर्जर जिला कोषाध्यक्ष मेरठ, मेहताब अहमद गांव महल, गांव अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.