शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

अमेरिकी सांसद प्रमिला को भारत लौटने की धमकी 

अमेरिकी सांसद प्रमिला को भारत लौटने की धमकी 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को एक पुरुष ने फोन पर आपत्तिजनक एवं नफरत भरे संदेश भेजते हुए उन्हें वापस भारत लौटने की धमकी दी है। भारत के चेन्नई में जन्म लेने वाली अमेरिकी सांसद ने पांच ऐसे ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिसमें उन्हें वापस लौटने की धमकी दी गई है। भारत के चेन्नई में जन्म लेने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को एक पुरुष द्वारा फोन के माध्यम से आपत्तिजनक एवं नफरत भरे संदेश भेजकर भारत वापिस लौटने की धमकी दी गई है।

अमेरिकी सांसद की ओर से वायरल किए गए संदेश के उन हिस्सों को फिलहाल एडिट किया गया है, जिनमें अश्लील एवं अभद्र बातें कही गई हैं। वायरल हो रहे ऑडियो संदेश में साफतौर पर सुना जा सकता है कि एक पूर्व अमेरिकी सांसद को भारत वापस नहीं लौटने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। गौरतलब है कि प्रमिला जयपाल ऐसी पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...