बुधवार, 21 सितंबर 2022

मशहूर कॉमेडियन श्रीवास्तव का निधन, श्रद्धांजलि 

मशहूर कॉमेडियन श्रीवास्तव का निधन, श्रद्धांजलि 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/भोपाल। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सास ली है। दुनिया को हंसाने वाले राजू रुला कर चले गए‌। उनके निधन पर देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ‌। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गए। अपने विनोद, ऊर्जा और हास्य के लिए आप सदैव याद आते रहेंगे।

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज दम तोड़ दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आने के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है‌। हर कोई राजू को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। कॉमेडी शो से पहचान मिली राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे‌। उन्होंने कई फिल्मों और शो में काम किया। राजू ने रियलिटी शो में भी भाग लिया। राजू को पहचान कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी। इस शो की सफलता के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा‌‌। आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...