किसानों को खाद्य सुरक्षा का 'आधारस्तंभ' बताया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को फसलों की कटाई से जुड़े उत्सव नुआखाई की बधाई दी और किसानों को भारत की खाद्य सुरक्षा का 'आधारस्तंभ' बताया। फसलों की नयी पैदावार का यह उत्सव नुआखाई विशेष रूप से ओडिशा में और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘नुआखाई जुहार।
प्रकृति के उपहारों की खुशी मनाने का यह उत्सव धरती मां के साथ हमारे गहरे संबंधों का प्रतीक है। हमारे मेहनती किसानों को मेरा आभार जो भारत की खाद्य सुरक्षा के आधारस्तंभ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पर्व सभी के लिए समृद्धि और खुशहाली लाए।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.