शनिवार, 24 सितंबर 2022

अंबानी-अडाणी को सबसे अमीर आदमी बनाना 'लक्ष्य'

अंबानी-अडाणी को सबसे अमीर आदमी बनाना 'लक्ष्य'

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/मुरादाबाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का लक्ष्य देश के दो उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को विश्व का सबसे अमीर आदमी बनाना है। सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति दोस्तों की संपत्ति में वृद्धि करने की वजह से केंद्र सरकार ने कार्पोरेट टैक्स माफ कर दिया, जबकि मंहगाई से परेशान आम जनता की जरूरी चीजें आटा-दाल दवा पर टैक्स बढ़ा दिया है।

सिंह ने रुहेलखंड प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिंदू मुसलमान मुद्दे से इतर शिक्षा, स्वास्थ्य नौकरी और न्याय आधारित मुद्दों पर भाजपा को राजनीति करने पर मजबूर कर दिया है। जिससे भाजपा बौखलाहट में विपक्ष पर अनाप शनाप आरोप लगा रही है। इसलिए केन्द्र सरकार की दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के बजाय विपक्ष को पकडने में ताकत झौंक दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव परिणाम के बाद पार्टी की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों में जनता का भरोसा बढने से स्थानीय निकाय चुनावों में बगैर घोटाले के सफाईकर्मियों की भर्ती तक नही हो पा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...