चेयरमैन अंजू ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। शासन और प्रशासन के साथ शुरुआत से ही दो-दो हाथ कर रही नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने भारी मन से अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस बात का ऐलान अंजू अग्रवाल ने आज नगर पालिका परिषद में सभासदों के बीच पहुंचकर किया है। अंजू अग्रवाल का चेयरमैन पद से इस्तीफे का ऐलान, जानिये क्या रही वजह ? बृहस्पतिवार को कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन निर्वाचित हुई अंजू अग्रवाल ने शासन के फैसलों से आहत होकर भारी मन से पालिका अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है। नगर पालिका परिषद में बुलाए गये सभासदों के बीच पहुंची अंजू अग्रवाल ने चेयरमैन का पद छोडने का ऐलान किया है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 15 करोड़ रुपए का नुकसान झेलने वाली मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद को 32 करोड़ के लाभ वाली नगरपालिका बना दिया है।
शहर के विकास के लिए वह लगातार भागदौड़ करते हुए लोगों को विभिन्न सुविधाये दिलाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही थी। लेकिन शहर का एक संगठित गिरोह उन्हें पालिका को आगे बढ़ाने के काम नहीं करने दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह द्वारा की गई भागदौड़ के बाद उनके अधिकारों पर लगाया गया प्रतिबंध हाईकोर्ट के फैसले के बाद बहाल हो गया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें चेयरमैन के अधिकार अभी तक नहीं दिए गए हैं। जिससे आहत होकर वह नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद छोड़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.