राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन
हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया। शनिवार को थाना ऐकौना में थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कानूनगो नारायणपुर औराई श्री दुर्गेश श्रीवास्तव तथा कानूनगों पचलड़ी परमा यादव अपने राजस्व टीम लेखपाल देवेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द आदि सभी राजस्व कर्मी के साथ उपस्थित थे। किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित न होने के सवाल पर राजस्व अधिकारी कानूनगों दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि नायब तहसीलदार रुद्रपुर को आना था लेकिन सरकारी काम से लखनऊ जाने के कारण वे समाधान दिवस में नहीं आ सके।
थाना समाधान दिवस में कुल तीन आवेदन आएं, जिनमें से एक के निस्तारण हेतू थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर ने पूरे राजस्व टीम को निस्तारण के लिए मौके पर भेज दिया तथा अन्य मामले को जिम्मेदारों को सौप निष्पक्षता के साथ निस्तारण का आदेश दिया। थाना समाधान दिवस में दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा सुधाकर विक्रम सिंह, दरोगा रामराज सिंह ,कान्सटेबल उपेन्द्र, चौकीदार तजीम्मुल तथा महिला कांस्टेबल उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.