कर्लीज क्लब के ऊपर चल रहा बुलडोजर रुका: एससी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/पण्जी। गोवा में प्रशासन के निर्देश पर कर्लीज क्लब के ऊपर चल रहा बुलडोजर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रुक गया है। अदालत की ओर से क्लब को जमींदोज करने पर रोक इस शर्त पर लगाई गई है कि क्लब के भीतर फिलहाल किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां नहीं होगी। शुक्रवार की सवेरे से गोवा के कर्लीज क्लब को गिराने का काम कर रहे बुलडोजर के ऊपर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से ब्रेक लगा दिए गए हैं। अदालत ने फिलहाल क्लब को जमींदोज नहीं किए जाने का निर्देश दिया है। अदालत की ओर से क्लब के जमींदोज करने पर रोक इस शर्त पर लगाई है कि फिलहाल क्लब के भीतर किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। यह रोक ऐसे समय पर लगाई गई हैं जब शुक्रवार की सवेरे ही क्लब को गिराने का काम शुरू कर दिया गया था और उसे गिराने के लिए बुलडोजर भी मौके पर पहुंच चुका था। जिस कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है। इसी क्लब के भीतर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट को ड्रग्स की ओवरडोज दी गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.