'खूबसूरती' को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
सरस्वती उपाध्याय
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हम में से कई लोग अक्सर बाजार में मौजूद केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये प्रो़डक्ट्स भले ही आपके चेहरे की खूबसूरती न बढ़ाएं, लेकिन इससे काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। इसलिए केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। खासतौर पर घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से आप स्किन पर निखार पा सकते हैं। इन में से एक है मलाई। मलाई न सिर्फ आपके खाने के काम आ सकती है, बल्कि इससे स्किन पर भी निखार पा सकते हैं। बता दें मलाई का इस्तेमाल आप स्किन पर कई तरह से कर सकते हैं। आज हम आपको मलाई के फायदे बताने जा रहे हैं।
मलाई के फायदे...
-स्किन पर दूध की मलाई लगाने से आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
-मलाई से चेहरे को हाइड्रेट कर सकते हैं।
-यह स्किन से दाग-धब्बों को दूर कर सकता है।
-चेहरे पर मलाई लगाने से आप पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर कर सकते हैं।
-झुर्रियों की समस्याओं को भी कम करने के लिए आप चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं।
बता दें स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नींबू और मलाई का मिश्रण अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे का मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।
वहीं स्किन का रूखापन दूर करने के लिए हल्दी और मलाई का प्रयोग किया जा सकता है। इससे आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी। साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज भी कर सकता है। चेहरे पर मलाई और हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालकर इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.