जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे 'गृहमंत्री'
अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर 30 सितंबर से जा रहे हैं। जहां पर वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे और चल रही बुनिवादी विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के इंचार्ज सुनील शर्मा के मुताबिक अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर समय कश्मीर में बिताएंगे। इस दौरान उनके 1 और 2 अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे का आगामी चुनावों से कोई भी संबंध नहीं है।
जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव?
उनके अनुसार केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहले दिसंबर में चुनाव किए जाने के आसार थे लेकिन अब शायद 2023 अप्रैल में वहां चुनाव होने की संभावना है। हालांकि कयासों के इतर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को ही लेना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.