सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है, इस्तीफा दें
इकबाल अंसारी
रांची/दुमका। झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से इस्तीफा दें और यदि सोरेन स्वयं इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल को अवैध काली कमाई में संलिप्त महागठबंधन की सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। मरांडी गुरुवार को दुमका परिसदन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर यदि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो राज्यपाल अवैध कारोबार को संरक्षण देने के संगीन आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र में प्रस्तुत तथ्यों से स्पष्ट हो गया है सिर्फ साहेबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन से एक हजार करोड़ रुपए के अवैध कारोबार का मामला उजागर हुआ है। ईडी के आरोप पत्र के आधार पर जांच के क्रम में कई करोड़ रुपए जब्त किये गये हैं। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी बरेहट के विधायक पंकज मिश्रा की संलिप्तता उजागर हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.