शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

प्राधिकरण ने लिफ्ट में कुत्ते ले जाने पर रोक लगाई 

प्राधिकरण ने लिफ्ट में कुत्ते ले जाने पर रोक लगाई 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों द्वारा सुरक्षा से ज्यादा सिंबल स्टेटस के लिए पाले जा रहे कुत्तों के लिफ्ट से जाते समय काटने की घटनाओं से सबक लेते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब लिफ्ट में कुत्ते ले जाने पर रोक लगा दी है। आने जाने के लिए कुत्ते के साथ अब सीढियों का इस्तेमाल करना होगा। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने महानगर में बनी बहुमंजिला इमारतों में आने जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट में अपने साथ कुत्तों को लाने ले जाने पर रोक लगा दी है। जारी किये गये आदेशों में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए कुत्ता पालने वाले लोग अब अपने साथ लिफ्ट के भीतर कुत्ते को नहीं ले जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों के भीतर कई ऐसे मामले उजागर किए हैं, जिनमें लिफ्ट के माध्यम से ले जाए जा रहे कुत्तों ने भीतर मौजूद अन्य लोगों पर जानलेवा हमला किया है।

हाल ही में गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें लिफ्ट में सवार होकर अपने घर जा रहे स्कूली बच्चे को अपनी मालकिन के साथ लिफ्ट में मौजूद कुत्ता पैर में काट लेता है। इसके बाद एक अन्य वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ता काटने से घायल हुए पीड़ित को तकरीबन 150 टांके लगाने पड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...