गुरुवार, 8 सितंबर 2022

देश को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए

देश को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'देश को किसान आंदोलन की तरह एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।' बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सहारनपुर जिले में चौरा खुर्द की महापंचायत को संबोधित करते हुए बड़े ऐलान किए हैं।
उन्होंने एक और आंदोलन के लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा कि जल्द ही आंदोलन की तारीख और स्थान बता दिया जायेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 'किसानों को अपनी आवाज खुद ही उठानी होगी क्योंकि विपक्ष से उम्मीद करना बेमानी है। राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि वह अपने ट्रैक्टरों पर बंपर लगवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें टैंकों के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

राकेश टिकैत ने कहा कि 'सरकार ने किसान आंदोलन के समापन के समय एमएसपी पर जिस कमेटी के गठन का वादा किया था वह भी छलावा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों को पंजाब के किसानों से सीखना चाहिए कि अपने हक की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है।' राकेश टिकैत ने कहा कि 'यह सरकार सबकुछ बेचने पर आमादा है इसलिए यह नस्ल और फसल की लड़ाई है। राकेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार ने यूपी में चुनावों से पहले बिजली के बिल आधे कर दिये थे और घोषणापत्र में कई-कई वादे किये थे लेकिन अब बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं।'

भाजपा और मोदी-योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए टिकैत ने कहा कि 'इस सरकार की नजर हमारी जमीनों पर ही नहीं बल्कि रेहडी, पटरी और छोटे दुकानदारों के कारोबार पर भी है। ऐसे में इन लोगों को भी आंदोलनों से जोड़ना होगा।' राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि 'सरकार मंडियों को नुकसान पहुंचाने और मंडियों की जगह आरएसएस को देने की योजना बना रही है। टिकैत ने अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए भी कहा कि यह योजना युवाओं के साथ धोखा है इसलिए नौजवानों और किसानों को संगठित रहना पड़ेगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...