रायपुर: विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न
संगठन विस्तार को लेकर आप रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न
रायपुर दक्षिण विधानसभा में मौजूदा विधायक और सत्ताधारी सरकार से जनता नाराज -मुन्ना बिसेन, प्रदेश प्रवक्ता आप
दुष्यंत टीकम
रायपुर। सोमवार को विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न हुई। प्रदेश में पिछले 3 माह से आम आदमी पार्टी का विस्तार जोरों पर है, जिसमें पार्टी से अनेक लोग जुड़ रहें हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में आप का अच्छा संगठन विस्तार हुआ है। क्षेत्र के हजारों लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। चूंकि, आज भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक और सत्ताधारी सरकार के कार्यों से जनता में असंतोष व्याप्त है। वहीं, आप के अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली और पंजाब में जनहित कार्यों की वजह से जनता प्रदेश में भी अब आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही अगले विधानसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा सहित प्रदेश कि राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा आम आदमी पार्टी को कर सेवा का मौका देगी।
आज की बैठक में बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, दक्षिण विधानसभा ऑब्जर्वर पवन सक्सेना, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सागर क्षिरसागर, रायपुर जिलाध्यक्ष यूथ विंग वीरेंद्र पंवार, यूथ विधानसभा अध्यक्ष मनीष सारथी, धीरज ताम्रकार विजय गुरुबक्षनी, चित्रकांत अग्रवाल, महेश उपाध्याय, रघुवीर सिंह ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, विनोद चन्द्राकर, संतोष श्रीवास्तव, सलमान खान, मूर्तजा भाई आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.