क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायरमेंट लेने का ऐलान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने अब क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। मुख्य बात यह रही है कि सुरेश रैना को अब क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ा है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अब क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया है। बाएं हाथ के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज एवं मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अपने देश भारत और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआइर्, यूपीसीए, चेन्नई सुपर किंग, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी प्रशंसको का उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूंगा।
दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अ्र्र्रभी भी अपने खेल को जारी रखना चाहते हैं और वह 10 सितंबर से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पॉलिसी इस बात को कहती हैं कि वह खिलाड़ी जो किसी भी प्रकार से बीसीसीआई के साथ जुड़ा हुआ है, वह किसी भी विदेशी लीग अथवा अन्य किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता है। माना जा सकता है कि मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.