गुरुवार, 22 सितंबर 2022

प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे: पासवान 

प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे: पासवान 

अविनाश श्रीवास्तव 

नालंदा। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा- रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे। पासवान ने राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में लोजपा ( रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे।

नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को एकजुट करने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता भ्रम मात्र बन कर रह गया है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी एकता में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल साहित एक दर्जन प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। उन्होंने बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के किसी भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते, उत्तरप्रदेश में जीतना नामुमकिन है।

बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो पर ही सिमट गए थी, उस समय सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते थे आज उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है। पासवान ने कहा कि वे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे, अभी उनकी पार्टी का गठबंधन किसी भी पार्टी से नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार फस्ट, बिहारी फर्स्ट को जो सम्मान देगा उसी के साथ लोजपा का गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना बिहार में सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की योजना है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी की नीति को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे। इस तीन दिवसीय शिविर में पार्टी के सामाजिक, विदेश ,शिक्षा और अर्थ नीति को प्रमुखता से रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...