स्मार्टफोन 'वनप्लस' को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वनप्लस की दिवाली सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन 'वनप्लस' 10 प्रो 5जी को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP 66,999 रुपए है। Discount के बाद फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 61,999 रुपए हो गई है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये का हो जाता है और यह 66,999 रुपये की बजाय 55,999 रुपए में आपका हो जाएगा। यह धमाकेदार ऑफर 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।
वनप्लस 10 प्रो में कंपनी 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए LED Flash के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 80 वॉट की फास्ट और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.