पीएम के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी का लोकार्पण
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश के सपने साकार हो रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के बर्थडे पर देश के हर कोने में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम योगी ने नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी बहुत बड़ी कहानी बता रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सीएम ने कहा कि पीएम ने काशी को नया रूप दिया, भारत का विकास हो रहा है, आत्मनिर्भर की परिकल्पना साकार होगी।
सीएम योगी ने कहा कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर है, बीजेपी का सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि सबके हित को ध्यान में रखकर योजना बन रही, अंतिम पायदान वाले हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया जो एक बड़ी उपलब्धि है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.