बुधवार, 14 सितंबर 2022

लाइब्रेरी ने नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की 

लाइब्रेरी ने नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली की वन अप लाइब्रेरी ने देश भर में स्कूलों के पुस्तकालय अध्यक्षों के काम को मान्यता और पहचान देने के लिए एक नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की है। इस पुरस्कार शृंखला के माध्यम से वन अप लाइब्रेरी, लर्निंग लैब और बुक स्टूडियो नए युग के पुस्तकाल अध्यक्षों द्वारा उपयोग किये जाने वाले नवीन तरीकों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे।पुरस्कार का मकसद पुस्तकालय को युवा छात्रों की कल्पना और गहन सोच को बढ़ावा देने की क्षमता में विस्तार के मद्देनजर एक स्थान के रूप में विकसित करने के उनके प्रयासों की सराहना करना भी है।

वन अप लाइब्रेरी ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार देश भर के उन स्कूलों के पुस्तकालय अध्यक्षों को सम्मानित करने के लिए स्थापित किया गया है, जो पुस्तकालय में नवीन और मूल कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में पढ़ने के जुनून और प्यार को बढ़ावा देते हैं। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 5,000 रुपये नकद इनाम के साथ ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। पहले विजेता की घोषणा सात अक्टूबर को की जाएगी। वन अप लाइब्रेरी की संस्थापक निदेशक दलबीर कौर मदान के अनुसार, पुस्तकालय अध्यक्षों द्वारा किए जा रहे कार्यों को सामने लाने और उन्हें पहचान दिए जाने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...