सोमवार, 5 सितंबर 2022

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

विमलेश यादव 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं केरल आयुर्विज्ञान संस्थान (किम्स) कडल्स की नैदानिक निदेशक डॉ के. शिल्पी रेड्डी ने कहा है कि वर्तमान में करीब 75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित हैं। डॉ शिल्पी ने सोमवार को यहां अपने वक्तव्य में कहा कि देश में खाने के विकार, अत्यधिक तनाव, विटामिन की कमी और नींद के खराब पैटर्न के कारण मधुमेह जैसी चयापचय संबंधी समस्याएं हो रही हैं। डॉ के. शिल्पी रेड्डी कहा कि हम हर महीने पीसीओडी से ग्रसित हजारों मरीजों का इलाज करते हैं और उनमें से अधिकांश गर्भवती महिलाएं हैं। इसको बढ़ने से रोकने के लिए बुनियादी स्तर में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि किम्स कडल्स की ओर से दो किताबें शुरू की गई हैं- प्रेग्नेंसी न्यूट्रिशन एंड फ्रीडम फ्रॉम पीसीओडी। इन किताबों का विमोचन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया।

डॉ शिल्पी ने कहा कि कई भारतीय गर्भवती महिलाएं एक विशिष्ट आहार और एक सक्रिय जीवन शैली की अनिवार्य आवश्यकता को नजरअंदाज कर देती हैं। हमारे बुजुर्ग घर के भोजन का सेवन करते थे और एक ऐसी जीवन शैली का नेतृत्व करते थे, जिसमें उनके रोजमर्रा के कामों के हिस्से के रूप में कई शारीरिक गतिविधियाँ होती थीं। आज महिलाएं फूड एप्स पर निर्भर हैं।

रसोई में माइक्रोवेव और ऐसे अन्य उपकरणों द्वारा खाना पकाना शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा  युवा पीढ़ी में मोटापे के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है और मेरे पास आने वाली लगभग 60-75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार ही मधुमेह से बचाने में कारगर है। किम्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक आर बी भास्कर राव के मुताबिक किताबों में दी गई शैक्षिक सामग्री महिलाओं को यह समझने में मदद करेगी कि गर्भावस्था के दौरान अपनी दिनचर्या की शुरुआत कैसे करें और उनके क्या सही है। इसके साथ ही पीसीओडी की समस्याओं से कैसे निपटा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...