सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तैनाती
राणा ओबरॉय
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा पुलिस, होमगार्ड और एसपीओ के तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) ने जिला में बढ़ती नशा तस्करी ओर भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है। आप पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा तय की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि ड्यूटी में तैनात किये गए सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष, 11 डीएसपी की अगुवाई में तीन हजार हरियाणा पुलिस के जवान, होगार्ड और एसपीओ को तैनात किया गया है। पुलिस लाइन स्थित प्रशासनिक कक्ष में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. जैन ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और इसके अलावा जिला भर में और भी कार्यक्रम है, जिस को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है।
पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की चूक बर्दाशत नहीं कि जाएगी, जब तक मुख्यमंत्री जिला सिरसा में रुकेंगे तब तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह अलर्ट पर रहेगी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान चप्पे-चप्पे की जांच करें और आसाजिक और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.