हंगामा: सदन को छोड़कर बाहर आए, सपा विधायक
संदीप मिश्र
लखनऊ। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के भीतर और बाहर हंगामा होता रहा। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए जवाब के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन को छोड़कर बाहर आ गए। उधर रालोद विधायकों ने किसानों के गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के भीतर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब देना शुरू किया तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी समय तक सदन में शोर-शराबा करने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन छोड़कर बाहर निकल गए। जबकि विधान परिषद की कार्यवाही अभी तक जारी है। उधर इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में रालोद के विधायक दल नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की नीतियों के विरूद्ध हाथों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करो।
शिक्षा के मंदिर में बदहाली है-शिक्षकों के पद खाली हैं, बीजेपी सरकार किसान, नौजवान विरोधी आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर पार्टी विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायक मुख्य द्वार पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और विधायकों ने सरकार पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाया। रालोद विधायकों ने गन्ना किसानों के बकाये भुगतान की मांग पर जोर दिया। विधायकों ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि किसानों की कोई सुनने वाला नहीं हैं। छपरौली विधान सभा से आरएलडी विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति आंख मूंदें बैठी है। प.उप्र का किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन मिल मालिक अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे। शुगर मिलों पर करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान का बकाया है। मिल मालिक सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और सरकार मिल मालिकों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने में नतमस्तक दिखाई दे रही है। किसानों की समस्याओं का जब तक हल नहीं होगा।
युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा हम सदन में उनकी आवाज को दमदार तरीके से उठाते रहेंगे। सरकार सिर्फ चंद दिनों के लिए सत्र बुलाती हैं जबकि विपक्ष के सिर्फ सदन ही आवाज उठाने के लिए होता हैं। उन्होंने छुट्टा पशुओं की भी समस्या उठाई। महंगाई, रोजगार और अन्य मुद्दों पर सरकार को नाकाम बताते हुए रालोद नेता ने कहा कि सरकार हमारी मांग पूरी करे। सभी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। सरकार की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया। इस मौके पर विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, अनिल कुमार विधायक, अशरफ अली खान, प्रदीप कुमार, गुलाम मोहमद विधायक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.