सोमवार, 26 सितंबर 2022

आजाद ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया 

आजाद ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में मौजूद राजनीतिक दलों की भीड़ में अब एक और राजनैतिक पार्टी शामिल हो गई है। कांग्रेस को टाटा बाय-बाय करते हुए इस्तीफा देकर गए गुलाम नबी आजाद ने भी अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से गठित की गई यह पार्टी किसी नेता से प्रभावित नहीं रहेगी। सोमवार को देश के भीतर एक और राजनीतिक दल का उदय हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर बाहर गए पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी आज अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।

नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया है।  नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि तकरीबन 1500 नाम हमें उर्दू एवं संस्कृत में आम जनमानस की ओर से भेजे गए थे। हिंदी और उर्दू के मिश्रण से हिंदुस्तानी शब्द तैयार हुआ हैं। हम चाहते हैं कि राजनीतिक पार्टी का नाम लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र हो। इसलिए हमरी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...