गुरुवार, 1 सितंबर 2022

भाजपा के मीडिया ट्रायल से परेशान, इस्तीफा दिया 

भाजपा के मीडिया ट्रायल से परेशान, इस्तीफा दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में विवादों में घिरे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया ट्रायल से परेशान होकर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। कुमार से गुरुवार को पत्रकारों ने जब यह जानना चाहा कि क्या विधि विभाग से हटाकर गन्ना विभाग की उन्हें जिम्मेदारी दिए जाने के कारण वह नाराज होकर इस्तीफा दिए हैं या इस्तीफे के लिए सरकार की ओर से उनपर कोई दबाव था, इस पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के मीडिया ट्रायल से परेशान हो गए थे और इस कारण ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनके कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम खराब हो। उनकी वजह से लोग उन्हें भला-बुरा कहें, वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग बदले जाने से वह नाराज नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...