गुरुवार, 8 सितंबर 2022

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के विवादित बयान से विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद हिंदुओं को ढोंगी बताने वाले बयान पर छिड़ा है। उन्होंने यह बयान बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में ‘जैविक खेती’ के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद असंख्य प्राणियों में आदमी से ज्यादा ढोंगी, पाखंडी और बनावटी कोई और नहीं है।

जैविक खेती अपनाकर पशुओं दे सकते हैं जीवन...

आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती के फायदों को गिनाते हुए कहा कि लोग मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं, चर्च में जाते हैं ताकि भगवान खुश हो जाएं। लेकिन मैं ये बताना चाहता हूं कि आप लोग अगर प्राकृतिक खेती करना शुरू कर दें तो भगवान अपने आप प्रसन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी जो रासायनिक खेती हो रही है, उससे तुम प्राणियों को मारने का काम कर रहे हो, यदि आप जैविक खेती अपनाते हैं, तो इससे आप पशुओं को जीवन देंगे।

हिंदू समाज ढोंगी नंबर वन- आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत ने कहा कि तुम लोग गौ माता की जय बोलते हो, तुम उसकी पूजा करते हो, तिलक लगाते हो। घंटी बजाते हो, लेकिन अगर गाय दूध नहीं देती तो उसे घर से बार निकाल देते हो। गौ माता की जय हो। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहता हूं हिंदू समाज ढोंगी नबर वन है।उन्होंने कहा, लोग ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं। वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं। एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर 1 के ढोंगी हैं। हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं।

प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत...
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी (IIS) में गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत की। गुजरात विश्वविद्यालय में बीएससी, एमएससी, पीएचडी के अलावा अब प्राकृतिक कृषि में भी पढ़ाई की जा सकती है। प्राकृतिक खेती में पीएचडी कार्यक्रम किसी राज्य विश्वविद्यालय में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा। इसमें पर्यावरण प्रबंधन, नवाचार, उद्यमिता, कृषि उद्यमिता, कृषि व्यवसाय, मूल्य श्रृंखला प्रबंधन शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...