गुरुवार, 22 सितंबर 2022

'एयरटेल' के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा, ऑफर

'एयरटेल' के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा, ऑफर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फ्री की चीजें किसे पसंद नहीं हैं और अब तो आटा से ज्यादा डाटा की मांग है। आज किसी को फ्री डाटा मिल जाए तो वह खुश हो जाता है तो यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी का मौका है। एयरटेल के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा मिल रहा है। एयरटेल का यह डाटा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए मिलेगा। आइए जानते हैं, इस डाटा को क्लेम करने का तरीका…

एयरटेल के इस फ्री डाटा ऑफर के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने जानकारी दी है। एयरटेल का यह 5GB फ्री डाटा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो Airtel Thanks एप को डाउनलोड करेंगे और अपने एयरटेल के नंबर से लॉगिन करेंगे। बता दें कि एयरटेल थैंक्स एप के जरिए रिचार्ज से लेकर पेमेंट तक किए जा सकते हैं। Airtel का यह फ्री डाटा नए ग्राहकों को मिल रहा है और कुछ लोगों को कम डाटा भी मिल सकता है लेकिन अधिकतम 5GB डाटा है। 5 जीबी डाटा के लिए आपको पांच कूपन मिलेंगे जो कि 1-1 जीबी के होंगे।

यदि आप Airtel के नए ग्राहक हैं तो Airtel Thanks एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और लॉगिन करें। अब कूपन पर सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको कूपन दिखेंगे और साथ ही कूपन को एक्टिव करने का भी ऑप्शन दिखेगा। 5 जीबी फ्री डाटा यह ऑफर 90 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएगा, ऐसे में आपको रिचार्ज के 90 दिनों के अंदर ही एक्टिव करना होगा। इसके अलावा Airtel के यूजर्स रेफरल प्रोग्राम के तहत प्रत्येक सफल रेफरल पर 100 रुपये कमा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...